सुंदरनगर में शुरू हुई प्रदेश इंटर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप, पूर्व सीपीएस सोहनलाल ठाकुर ने किया शुभारंभ…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की इंटर कालेज कुश्ती प्रतियोगिता कांगू स्थित गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन में शुरू हुई। तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व सीपीएस एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सोहन लाल ठाकुर ने किया। बीबीएमबी कालोनी के स्कूल मैदान मे हो रही इस महिला-पुरुष वर्ग में प्रदेश के कॉलेजो की 24 टीमें भाग ले रही हैं। कॉलेज के प्रबंधक पंकज सोनी और आयोजक सचिव लोकेश शर्मा ने मुख्यआतिथि को शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कॉलेज प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार कॉलेज स्तर पर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन 50 किलोग्राम भार वर्ग महिला के क्वार्टर फाइनल में नीतिका राजकीय कॉलेज देहरी ने विजीसी मंडी की मनीषा को हराया। और नालागढ कॉलेज की दीपा ने संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर की चंपा को हराया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के अन्य मुकाबला शनिवार और रविवार को खेले जाएंगे। और प्रतियोगिता का समापन एचएएस अधिकारी विवेक चंदेल द्वारा किया जाएगा।

वहीं, इस अवसर सोहनलाल ठाकुर ने खिलाड़ियों को अपना शुभ संदेश देते हुए कहा कि खिलाड़ीयों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. आज का युवा नशे के दल-दल में फंसता जा रहा है. नशे से बचने के लिए खेल ही एक मात्र साधन है। उन्होंने कहां की खेल के माध्यम से युवा प्रदेश सहित देश का नाम रोशन कर सकते हैं और आज प्रदेश के कई युवा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं जिनका सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!