December 7, 2023

हिमाचल : फर्श पर गिरी गर्भवती महिला, जच्चा-बच्चा की मौत…!!!

1 min read
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंबा
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला की भजौत्रा पंचायत के पोठ गांव में एक गर्भवती महिला घर में काम करते समय फर्श पर गिरकर बेहोश हो गई। जैसे इस बारे में परिजनों को पता लगा तो उन्होंने तुरंत महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर बाद अनुराधा अपने कमरे में काम करते समय चक्कर आने से गिर गई और बेहोश हो गई। परिजनों ने उसे फर्श पर गिरे देखा और तुरंत उसे पालकी में उठाकर अस्पताल की ओर चल दिए। घर से सड़क तक पहुंचते-पहुंचते महिला ने बेहोशी की हालत में मृत बच्चे को जन्म दे दिया। परिजनों ने नवजात के शव को घर भेज दिया और महिला को मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने महिला को भी मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, जच्चा-बच्चा की मौत होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि महिला मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही दम तोड़ चुकी थी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!