
सुंदरनगर, 13 अगस्त : आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा यात्रा के तहत सुंदरनगर क्रिकेट अकादमी के बच्चो ने तिरंगा रैली निकाली। जिसमे अकादमी के कोच रविकान्त जम्वाल ने आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व की जानकारी दी. रैली में भारत माता की जय और बन्दे मातरम के जयघोष भी लगाए गए। इस अवसर पर बच्चो को मिठाई भी बांटी गई। अकादमी के कोच ने कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है यह हमारे लिये बड़े गर्व की बात है उन्होने बच्चो को जीवन मे कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर बच्चो के अभिभावक भी उपस्थित रहे।



Author: Daily Himachal News
Post Views: 222
