MLSM कालेज सुंदरनगर को ओवरऑल ट्रॉफी से किया सम्मानित….

1 min read

सुंदरनगर, 13 अगस्त : जिला मंडी के सुंदरनगर स्थित महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय को महिला वर्ग व पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेलों में ओवरऑल ट्रॉफी द्वारा सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सभागार में खेल एवं पाठ्य उत्तर परिषद के कार्यक्रम में वन एवं युवा खेल सेवाएं खेल मंत्री राकेश पठानिया नें कालेज प्रिंसिपल डॉ सीपी कौशल को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के समन्वयक लोकेश शर्मा और इसी विभाग के सहायक प्रोफेसर अनिल गुलेरिया भी मौजूद रहे।

MLSM कालेज की लड़कियों ने अंतर महाविद्यालय के खेल प्रतियोगिताओं में बॉक्सिंग में कांस्य पदक, कबड्डी में स्वर्ण पदक, क्रिकेट में मन्नत पंडित कांस्य पदक और प्रांजली शर्मा ने चैस में कांस्य पदक प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के हाथों इनको यूनिवर्सिटी कलर ₹13500 का चेक तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

विज्ञापन स्वतंत्रता दिवस 2022.. Daily Himachal News

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल, प्रति कुलपति डॉक्टर ज्योति प्रकाश, डॉ नागेश डीन ऑफ स्टडी, रजिस्ट्रार डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉक्टर हरिसिंह, डॉ मनोहर, डॉ विक्रांत विशेष रूप से उपस्थित रहे। ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर एमएसएम कॉलेज के मैनेजमेंट के चेयरमैन डॉ हरी सेन ने प्राचार्य डॉ सीपी कौशल, बच्चों व खेल विभाग को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!