
मंडी, 14 अगस्त : जिला मंडी के गोहर उपमंडल में एक प्रवासी मजदूर द्वारा दूसरे प्रवासी मजदूर की सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में झारखंड निवासी व्यक्ति जो गोहर में ही मजदूरी का कार्य करता है ने शिकायत दर्ज करवाई है कि गोहर के जासन तहसील चच्योट में मजदूरी करने वाला शिबू मोहाली गत रोज उसके क्वाटर आया और इसकी सात वर्षीय बच्ची को बहला फुसला कर मिठाई खिलाने के बहाने झाड़ियों की तरफ ले गया जहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों को इसका पता उस समय चला जब बच्ची के गुप्तांग से खून बहने लगा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376(AB) IPC & 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Author: Daily Himachal News
