
मंडी/थुनाग, 14 अगस्त : सराज विधानसभा क्षेत्र के उपमंडल थुनाग के बगस्याड क्षेत्र में रविवार सुबह एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। मामले में एक अल्टो कार सड़क से स्किड होकर नाले में लुढ़कने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना में कार में बैठे पांच लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल बगस्याड में उपचार के लिए ले जाया गया है। मामले में पुलिस थाना जंजैहली को सूचना देने के उपरांत पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सराज विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायत कांडा बगस्याड मे कांडा नाला में एक ऑल्टो कार नंबर एचपी-78-3849 स्किड हो कर नाला मे लुढ़क गई। वही इसके कारण कार में बैठे 5 लोगों को चोटें आईं हैं। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल बगस्याड ले जाया गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने रविवार को कहा कि सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत एक अल्टो कार का दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा मामले में जांच के साथ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में जारी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author











