सुंदरनगर, 15 अगस्त : जिला मंडी में पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बल्ह के एक युवक से जिला पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम ने सुंदरनगर में 28.05 ग्राम चिट्टा बरामद करने मे सफलता हासिल की है। वही पुलिस नें आरोपी युवक के खिलाफ सुंदरनगर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट की टीम शेर सिंह के नेतृत्व में पुंघ के पास यातायात चेकिंग पर मौजूद थी. इस दौरान आने जाने वाले वाहनों को जांच के लिए रोका जा रहा था। उसी समय सलापड़ की तरफ से आ रही एक बोलेरो में सवार 35 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र दिलीप कुमार गांव ढांगू डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मंडी से 28.05 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। वही पुलिस ने धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।