
मंडी/गोहर, 15 अगस्त : जिला मंडी के गोहर थाना के अंतर्गत चच्योट तहसील क्षेत्र से एक नाबालिगा के घर से बिना किसी को कुछ बताए कहीं चले जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं पुलिस ने नाबालिगा के पिता की शिकायत पर उसे ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए है।
जानकारी के अनुसार नाबालिगा के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी की आयु 18 वर्ष से कम है तथा 12 अगस्त की रात को करीब साढ़े दस बजे वह घर से किसी को बिना कुछ बताए कहीं चली गई है। परिजनों ने अपने स्तर पर उसे सभी जगह तलाश किया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।


वही सोमवार को एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस शीघ्र ही लापता नाबालिगा को ढूंढ लेगी, इसको लेकर प्रयास शुरु कर दिए गए हैं।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 195
