
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सलापड़ पुलिस चौकी के दल ने गुरुवार दोपहर बाद गशत के दौरान खुराहल के समीप बाइक सवार दो युवकों को 15.49 ग्राम चिट्टा के साथ हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना के तहत सलापड़ पुलिस चौकी का दल एएसआई ललित कुमार के नेतृत्व में आरक्षी नरेंद्र कुमार व राजेश कुमार के साथ खुराहल-कंदार सड़क पर गशत पर मौजूद थे। इस दौरान खुराहल के समीप पुलिस को देख कर बाइक (एचपी31ए/7407) पर सवार युवक राहुल कुमार (30) पुत्र कश्मीर सिंह और रजत ठाकुर (28) पुत्र परमा राम निवासी कुलवाड़ा डाकघर चतरोखड़ी पुलिस को देख कर घबरा कर रुक गये और बाइक के पीछे बैठे राहुल न हाथ में पकड़ी एक पुड़ी को नीचे की ओर फेंक दिया। पुलिस को जब दोनों की गतिविधि पर शक हुआ और उनके द्वारा फेंकी गई पुड़ी की जांच की तो उसमें से चिट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी भारत भूषण ने बताया चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

Author: Daily Himachal News
