डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी
मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत एक व्यक्ति की कीटनाशक दवा का सेवन करने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक का मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह (59) पुत्र किरपा राम निवासी गांव व डाकघर दयारगी ने बुधवार को गलती से किसी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी भारत भूषण ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। उन्होंने बताया परिवार के सदस्यों ने प्रेम सिंह की मृत्यु को लेकर कोई शक शुबा न जताया है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 962