मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के फंगवास गांव में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के रात्रि डयूटी चपरासी का शव बरामद हुआ है। मामले की जानकारी ग्रामीणों को रविवार सुबह मिलने पर इसकी सूचना पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को दी गई। इस पर पुलिस टीम ने एएसआई संतोष कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एसएमसी प्रधान रमेश कुमार पुत्र भगत राम गांव निहरी डाकघर शेषधार डाकघर मौवी देवी गलू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने रविवार को फोन के माध्यम से पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी को सूचना दी कि पाठशाला के रात्रि डयूटी चपरासी प्रेम सिंह का शव चपरासी कक्ष के बाहर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामले में शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल सुंदरनगर में करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।