Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

गंभीर वित्तिय संकट से जूझ रही है प्रदेश सरकार : विक्रमादित्य सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार गंभीर वित्तिय संकट से जूझ रही है और इस वक्त सरकार पर 80 हजार करोड़ का कर्ज चढ़ा हुआ है। बावजूद इसके विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जा रही है। यह बात उन्होंने द्रंग विधानसभा क्षेत्र शिवाबदार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज वित्तिय संकट के कारण सिर्फ उन्हीं कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है जो बहुत ज्यादा जरूरी हैं। लोग सरकार के समक्ष बहुत सी मांगें तो रख रहे हैं लेकिन जो मांग बहुत ज्यादा जरूरी होती है उसे ही पूरा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार इस वित्तिय संकट से पार पाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी की प्रदेशाध्यक्षा एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जल्द ही लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और लोगों को धर्म के नाम पर बांटने के लिए भाजपा राम के नाम पर वोट मांगेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग काम के आधार पर वोट दें और यह देखें कि आपदा की घड़ी में कौन उनके साथ खड़ा रहा।

पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है वो कांग्रेस की देन है। पूर्व में मंडी जिला से सीएम रहे जयराम ठाकुर ने सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के बारे में ही सोचा जबकि द्रंग के विकास के लिए आया पैसा भी अपने क्षेत्र में ले गए। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अपना दूसरा घर कहने वाले नरेंद्र मोदी आज जनता के दुखदर्द में उनके साथ क्यों नहीं खड़े रहे।

इससे पहले विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह ने थलौट डिविजन के तहत 107 करोड़ की विभिन्न परियोजना के उदघाटन और शिलान्यास भी किए।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!