डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर
मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने एक आरोपी से 920 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ की टीम शनिवार को नाकाबंदी के दौरान जड़ोल के समीप मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने मनाली से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस नंबर पीबी-65-ए टी-1689 को चेकिंग के लिए रोका। वहीं चेकिंग के दौरान बस में सफर कर रहे लव कुमार (36) पुत्र जीवन लाल गांव व डाकघर बस्सी कलां तहसील होशियारपुर थाना चबेबाल जिला होशियारपुर पंजाब के कब्जे से 920 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने बरामद चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। अब आरोपी को रविवार को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत पुलिस चौकी सलापड़ की टीम ने एक आरोपी से 920 ग्राम चरस बरामद की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।