
डेली हिमाचल न्यूज़ : चंडीगढ़ – ऊना
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की धर्मपत्नी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार देर रात अचानक निधन हो गया। इससे पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रो. सिम्मी की तबीयत अचानक खराब हो गई तो उन्हें चंडीगढ़ के मैक्स अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान उनका दुःखद निधन हो गया। डिप्टी सीएम ने खुद अपने फेसबुक पेज पर इस दुःखद खबर की जानकारी दी। अपने पेज पर मुकेश अग्निहोत्री ने लिखा कि प्रो. सिम्मी आस्था और मुझे छोड़ कर चली गई। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री को अब पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद लाया जा रहा है। सिम्मी अग्निहोत्री के निधन से पूरे प्रदेश सहित हरोली क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

Author: Daily Himachal News
About The Author
Post Views: 1,391
