डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह : विशाल वर्मा
चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर मंडी और पंडोह के बीच 6 मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा गिरने के कारण बड़ा हादसा हो गया है। इस मलबे की चपेट में यहां काम कर रही मशीन आ गई है और मशीन आपरेटर भी मलबे में दब गया है। हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही एनएचएआई, केएमसी कंपनी, जिला प्रशासन और पुलिस का बचाव दल मौके लिए रवाना हो गया है। हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आने के चलते यह यातायात के लिए पूरी तरह से बंद हो गया है। वाहनों को मंडी से कुल्लू वाया कटौला और पंडोह से वाया गोहर होते हुए सुंदरनगर भेजा जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केएमसी कंपनी का ठेकेदार यहां पर पहले से गिरे हुए मलबे को हटाने का कार्य कर रहा था। तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गिरे। बताया जा रहा है कि मशीन आपरेटर ने खतरे को भांपते हुए मशीन से बाहर निकलकर भागने की कोशिश भी की थी लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया और मलबे में ही दब गया है। अब दूसरी मशीन मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का कार्य किया जाएगा और उसके बाद ही दबे हुए मशीन आपरेटर को बाहर निकाला जा सकेगा।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 5,662