डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी : डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा है कि स्टूडेंट्स लाइफ में एकेडमिक्स और एकस्ट्राकरिकुलर एक्टिविटिज को तालमेल के साथ करना बेहद जरूरी है। यह बात उन्होंने आज राजकीय वल्लभ डिग्री कालेज मंडी के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए कही। अपूर्व देवगन ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कालेज प्रबंधन ने उन्हें शाल, टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में डीसी मंडी ने कालेज में पढ़ाई और इसके साथ की जा रही अन्य गतिविधियों पर प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही उन्होंने स्टूडेंट्स से यह भी आहवान किया कि वे पढ़ाई और अन्य गतिविधियों पर सही ढंग से ध्यान देकर ही उनमे तालमेल बैठाकर आगे बढ़ें। पढ़ाई के साथ-साथ एकस्ट्राकरिकुलर एक्टिविटिज भी जरूरी होती हैं लेकिन कहीं ऐसा न हो कि अधिकतर समय एकस्ट्राकरिकुलर एक्टिविटिज में ही व्यतीत हो जाए और पढ़ाई कहीं पीछे छूट जाए। अपूर्व देवगन ने कालेज प्रबंधन की तरफ से स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। उन्होंने उपस्थित सभी स्टूडेंट्स से आहवान किया कि वे स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। आज बहुत से लोग यही मान बैठे हैं कि स्वच्छता का कार्य नगर निकायों का है लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम की स्वच्छता बनाए रखने में हर कोई अपना अहम योगदान दे सकता है। यदि इंसान गंदगी फैलाना ही बंद कर दें तो वातावरण खुद ही स्वच्छ रहेगा। इस बात को लेकर लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
समारोह के दौरान कालेज के स्टूडेंट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। समारोह के अंतर में उपायुक्त मंडी ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया।