
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया हैंडल पर अभिनेत्री एवं मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के प्रति की गई अभद्र पोस्ट को लेकर बवाल मच गया है। कल यानी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी इस बात को लेकर मंडी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर विशेष रूप से शामिल होने जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जानकारी देते हुए सुंदरनगर के विधायक एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा कि कांग्रेस ने मंडी और प्रदेश की बेटी कंगना रनौत को बदनाम करने की साजिश रची है। एक अभिनेत्री के नाते कंगना ने अभिनय के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाई है लेकिन आज उसी अभिनेत्री के भाजपा प्रत्याशी बनने पर कांग्रेस ओछी राजनीति पर उतर आई है। इस बात को किसी भी लिहाज से बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
राकेश जम्वाल ने कहा कि शिमला में होटल आशियाना के पास जिस तरह से भाजपा नेता हर्ष महाजन और रवि ठाकुर पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने हमला करने की कोशिश की, वह सरकार की तरफ से प्रायोजित था। सरकार के ईशारों पर ही यह सब किया गया है। यदि ऐसा नहीं था तो फिर पुलिस कहां पर थी। उन्होंने बताया कि एसपी शिमला को उनके पद से हटाने की शिकायत राज्य चुनाव आयोग से कर दी गई है।


Author: Daily Himachal News
