डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्धारा मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार कंगना रनौत पर की टिपण्णी पर भारतीय जनता पार्टी मंडी ने बड़ा हमला किया है। जिला भाजपा प्रवक्ता सुरेंद्र ठाकुर ने इस बयान को कांग्रेस पार्टी की घृणित सोच का छोटा सा उदाहरण करार देते हुए कहा कि कंगना रनौत पर टिप्पणी प्रदेश ही नहीं अपितु देश की करोड़ो महिलाओं के स्वाभिमान पर प्रहार है और यह जरा भी सहन करने योग्य नहीं है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय नेतृत्व की सोच उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता की सोशल मीडिया के माध्यम से जनता के समक्ष उजागर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र सरकार बनने का डर विपक्षी दलों पर इतना हावी हो गया है कि इनके नेता अपना सयम खो चुके हैं और अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि पहले राहुल गांधी हिंदू धर्म की अधिष्ठात्री देवी शक्ति को हराने की बात करते हैं और फिर उसके बाद उनकी ही प्रवक्ता कंगना रनौत के बहाने देवभूमि हिमाचल की महिलाओं का मूल्य लगाने वाली टिप्पणी करती हैं जो कहीं ना कहीं आपस में जुड़े हुए हैं यही कारण है कि अभी तक सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ कोई कार्रवाई कांग्रेस द्धारा नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि महिलाओं को वस्तु मात्र समझने वाली कांग्रेस प्रवक्ता को कांग्रेस पार्टी से बाहर निकाले और राहुल गांधी, सोनिया गांधी, और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देश की करोड़ो महिलाओं से सार्वजानिक रूप से माफी मांगे अन्यथा इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहे।