डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – एनएचएआई कार्यालय चक्कर में लगाई गई बाहरी राज्य की निजी गाड़ियों को तुरंत हटाया जाए और सात प्रकार के टैक्स देने वाले टैक्सी ऑपरेटरों को काम दिया जाए। इस मांग को लेकर एक ज्ञापन ऑल इंडिया प्रदेश टैक्सी ऑपरेटर और ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन ने एनएचएआई के परियोजना अधिकारी, डीसी व एसपी मंडी को दिया। एक प्रतिनिधिमंडल उनसे मिला और अपनी समस्या को बताया। संघ के अध्यक्ष रामरत्न शर्मा और महासचिव नीरज खत्री ने बताया कि एनएचएआई के कार्यालय में बाहरी राज्य की छह निजी गाड़ियों को लगाया गया है, जोकि टैक्सी ऑपरेटरों से अन्याय है। उन्होंने प्रशासन से कहा कि निजी गाड़ियों के कारण उनका कारोबार ठप हो रहा है। उनको काम नहीं मिल रहा। जिसके कारण उनको बैंकों की किस्तें, घर का खर्च चलाना भी कठिन हो गया है।
उधर, अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर भी टैक्सी ऑपरेटरों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनावों के समय टैक्सी ऑपरेटरों से कई वादे किए थे, मगर उनको पूरा नहीं किया गया। कहा कि कर्मचारियों को ओपीएस, पेंशनरों को वित्तीय लाभ देकर राहत दी गई, लेकिन प्रदेश के 1.20 लाख टैक्सी ऑपरेटरों के हितों को लेकर कुछ नहीं किया गया। जबकि प्रदेश सरकार के नुमाइंदों से कई बार मिले भी, लेकिन राहत के नाम पर कुछ नहीं हो पाया।