
डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – सुकेत रियासत के राजा हरि सिंह सेन को सोमवार को सनातन धर्म सभा पुराना बाजार में स्थानीय लोगों, विभिन्न संस्थाओं के बुद्धिजीवी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल ने भी शोक सभा में पहुंच कर पुष्प अर्पित कर राजा हरि सेन को श्रद्धांजलि अर्पित की व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की राजा हरि सेन आज हमारे बीच नहीं है जिन्होंने सुंदरनगर के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया. उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे उन्होंने भी राजा हरि सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Author: Daily Himachal News
Post Views: 912
