डेली हिमाचल न्यूज़ : धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ने सोमवार को 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार 85,777 में से 63092 छात्र पास हुए हैं. बोर्ड की माने तो इस बार 73.76% छात्र पास हुए हैं. और इस महज 25 दिन में परिणाम धोषित कर दिया गया है और बीते सालों के मुकाबले इस बार करीब एक महीना पहले 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड ने साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. इस साल टॉप-10 में कुल 41 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। परीक्षा परिणाम में कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है जबकि दूसरे स्थान पर श्रुति शर्मा, तीसरे स्थान पर एंजेल और पीयूष ठाकुर ने परचम लहराया है।
साइंस संकाय में जिला कांगड़ा की कामाक्षी शर्मा ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर 500 में से 494 अंक प्राप्त किए हैं। वाणिज्य संकाय में कांगड़ा जिला की शव्या प्रदेश भर में प्रथम रही है शव्या ने 500 में से 490 अंक हासिल किए है।
अपडेट जारी… ????