राजनीति नहीं है कोई पार्ट टाइम जॉब, लोगों के विकास के लिए देना पड़ता है समय : विक्रमादित्य

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – कुल्लू – राजनीति कोई पार्ट टाइम जॉब नही है इसके लिए पूरा समय देना पड़ता है। इस बात का भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत को ध्यान रखना चाहिए। अब संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को फैंसला करना है कि उन्हें कैसा नेता चाहिए। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के महाराजा वैली के दोहरनाला, लग वैली के भूटी दोजक, मणिकर्ण वैली के शॉट व खरहाल बैली के बारी पधरु व कुल्लू में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा की देव संस्कृति को बचाने के लिए हमें उन लोगों से सचेत रहने की आवश्यकता है जो हमारी धार्मिक आस्था व परम्पराओं को चोट पहुंचाने की कोशिश करते है। खास कर उन लोगों से जो गऊ माता के भक्षक है। उन्होंने कहां की भाजपा प्रत्याशी को हिमाचल की राजनीति से कोई लेना देना नहीं है वह चुनाव के बाद सीधा मुंबई चली जाएगी। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वह मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने कहा कि कुल्लू मनाली आज पूरे विश्व में पर्यटन की दृष्टि से विख्यात है। आज जो भी विकास कार्य पूरे प्रदेश में हुए है वह सब कांग्रेस सरकार की ही देन रहें है इसमें प्रदेश के छह बार के मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह का बहुत बड़ा योगदान है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अन्य जिलों की भांति कुल्लू जिला में भी एक मेडिकल कालेज की बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज जिस प्रकार से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से युवा घिर रहें है वह बहुत ही चिंता की बात है इसलिए प्रदेश में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की बहुत ही आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुल्लू में मेडिकल कालेज खुले यह भी उनकी प्राथमिकता में है और सांसद चुने जाने के बाद वह इसके पूरे प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि लग वेली में भृगु जोत टनल निर्माण भी उनकी दूसरी प्रमुख प्राथमिकता है जिसे वह पूरा करेंगे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!