Search
Close this search box.

विक्रमादित्य के बदले सुर, अब करने लगे जयराम की तारीफ, बताया शरीफ व्यक्ति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह ने जब मंडी में अपना चुनाव प्रचार शुरू किया तो पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को पानी पी-पीकर कोस रहे थे। जयराम ठाकुर को मंडी का भक्षक तक कह डाला था। लेकिन अब विक्रमादित्य सिंह के सुर बदलने लग गए हैं। उन्हें शायद इस बात का अहसास हो गया है कि जयराम के खिलाफ ज्यादा बोलना उनके लिए घातक हो सकता है। आज मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले साईगलू में विक्रमादित्य सिंह ने जयराम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जयराम उनके लिए सम्माननीय और एक शरीफ व्यक्ति हैं। जब उनके पिता का देहांत हुआ था तो जयराम ठाकुर ने दो घंटे रामपुर में तपती धूप में खड़े रहकर श्रद्धांजलि दी थी। विक्रमादित्य सिंह ने नरम लहजे में कहा कि जयराम ठाकुर बतौर मुख्यमंत्री मंडी जिला के लिए कुछ नहीं कर पाए। यहां जो भी विकास हुआ है वो स्व. वीरभद्र सिंह की देन है। विक्रमादित्य सिंह ने स्व. पंडित सुखराम और उनके विधायक बेटे अनिल शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्व. पंडित सुखराम संचार क्रांति के मसीहा थे और अपने दौर में उन्होंने मंडी सदर में अथाह विकास करवाया। लेकिन अब यह नया दौर है जिसमें उन्हें काम करने का मौका मिल रहा है। बतौर मंत्री मंडी सदर में जो उदघाटन और शिलान्यास किए हैं वो कोई फट्टे नहीं लटकाए हैं बल्कि धरातल पर काम करके दिखाया है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यदि जनता उन्हें यहां से चुनकर भेजती है तो फिर वे केंद्र में हिमाचल प्रदेश के लिए अलग से रेजिमेंट की पैरवी करेंगे। हिमाचल प्रदेश वीरों की भूमि है और यहां से बहुत से लोग सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। कई रणबांकुरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है। ऐसे में यहां के शौर्य के लिए एक अलग से रेजिमेंट का होना बेहद जरूरी है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!