Search
Close this search box.

मंडी जिला में गर्मी के चलते स्कूलों की समय सारणी में बदलाव, पढ़े पूरी खबर…!!!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मौसम विभाग द्वारा आगामी कुछ दिनों में मैदानी क्षेत्रों में लू चलने के दृष्टिगत जिला मंडी में स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला के बालीचौकी, थुनाग व गोहर उपमंडल सहित उपमंडल सुंदरनगर की निहरी उप-तहसील के क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों को छोड़कर जिला के अन्य सभी उपमंडलों में स्कूलों में खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में स्कूल सुबह 8 बजे खुलेंगे जबकि दोपहर बाद 1.30 बजे स्कूल बंद होंगे। उन्होंने प्रारम्भिक व उच्च शिक्षा उप-निदेशक तथा संबंधित एसडीएम को इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। यह आदेश राजकीय व निजी स्कूलों पर तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं जो कि आगामी आदेशों तक जारी रहेंगे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!