डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर
Dekiसुंदरनगर के प्रसिद्ध श्री शीतला माता के वार्षिक मेले का आगाज 09 जून (रविवार) शाम 8 बजे माता की ज्योति प्रज्वलित कर भौण कलाहोड़ सुंदरनगर में किया जाएगा और 12 जून (बुधवार) को मेले का विधिवत समापन होगा। मेले के मुख्य आकर्षण दो भजन संध्या और विशाल दंगल रहेगा जिसमें हिमाचल प्रदेश सहित पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित दिल्ली के पहलवान भाग लेंगे। मंदिर कमेटी के महासचिव बाल चंद वालिया ने बताया कि मेले में बाहरी राज्यों सहित हिमाचल प्रदेश के के नामी पहलवान भाग लेगे। उन्होंने कहां की मेले में हजारों की तादाद में श्रदालु भाग लेकर माता का आशीर्वाद लेते है। उन्होंने कहा कि मेले का शुभारंभ पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर 9 जून शाम 8 बजे माता की ज्योति प्रज्वलित कर करेगे और उसके उपरांत लक्ष्मी ज्योति म्यूजिकल ग्रुप चंडीगढ़ द्वारा माता का जागरण किया जायेगा। दूसरी भजन संध्या का कार्यक्रम 11 जून शाम 8 बजे स्थानीय महिला मंडलों द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा. जिसकी ज्योति नाचन विधायक विनोद कुमार दीप प्रज्वलित कर करेगे। 12 जून (बुधवार) दोपहर 1 बजे विशाल दंगल का आयोजन किया जायेगा और शाम 5 बजे मेले का समापन प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं सुंदरनगर विधायक राकेश जंवाल द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया की 5 जून और 6 जून को दुकानों का आवंटन भी किया जायेगा।