Search
Close this search box.

मंडी के मोहड़धार के समीप HRTC बस और निजी कार में जोरदार भिड़त, लगा लंबा जाम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पधर – नेशनल हाइवे 154 मंडी-पठानकोट पर कुन्नू कस्बे से 250 मीटर आगे मोहड़धार के समीप एक निजी कार और एचआरटीसी (HRTC) बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए लेकिन गनीमत रही की अंदर बैठे लोगों को कोई चोट नही पहुंची। टक्कर के बाद दोनों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी के अनुसार जोगिन्दरनगर डिपो की एचपी 53 ए 1730 बस कुफरी से जोगिन्दरनगर जा रही थी जैसे ही बस मोहड़धार के समीप पहुंची तो आगे से आ रही निजी कार एचपी 90-0332 स्किट होकर बस के अगले हिस्से से टकरा गई जिस कारण कार का अगला हिसा काफी क्षतिग्रस्त हुआ है जबकि बस के बम्पर को हल्का नुकसान है। गुरुवार सुबह क्षेत्र में हुई हल्की बारिश होने के चलते कार सड़क पर स्किट हो गई जिस कारण दोनों की भिड़त हो गई। वही सूचना मिलते ही पधर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि तीखा मोड़ होने के चलते उक्त स्थान पर दुर्घटनाएं होती रहती है जिस कारण वाहन चालकों को लाखों का नुकसान हो जाता है। हालांकि इस सड़क और फोरलेन बनने की पहल शुरू हो गई है लेकिन अभी तक फोरलेन बनने में समय लग सकता है तब तक न जाने ये सड़क कितनी जिंदगियां लील लेगी।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!