
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कार्य कर रही है और कांग्रेस के ही विधायक सरकार को छोड़कर चले गए. इसी से कांग्रेस की कार्यप्रणाली के बारे में पता चलता हैं। भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुंदरनगर से विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार चल रही है और 18 महीनों में कांग्रेस के अपने ही विधायक अपनी सरकार को छोड़कर चले गए। झूठ की नींव पर कांग्रेस की सरकार बनी और 18 महीने के अंदर उनके छह विधायक जो वर्षों वर्षों तक पार्टी की सेवा कर रहे थे वह पार्टी छोड़कर कांग्रेस से दूर चले गए। यह भाजपा का दोष नहीं कांग्रेस की सरकार और उसकी कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रशनचिन्ह हैं। आज तक के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ और यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं जिसमें मुख्यमंत्री के तानाशाही रवैया ही पूर्णत : दोषी हैं।
राकेश जंवाल ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के कैडर की चिंता ना करके अपने कार्यकर्ताओं की चिंता करें अपने विधायकों की चिंता करें तो ज्यादा अच्छा होगा। 1500 रूपये महिलाओं को मिलने पर भाजपा के स्टैंड के जबाब में मुख्य प्रवक्ता राकेश जंवाल ने कहा कि हमसे स्टैंड पूछने के बजाए अपना स्टैंड लोगों को बताएं। लाहौल स्पीति जहां सबसे पहले योजना की शुरुआत हो गई ऐसा सरकार बता रही हैं लेकिन वहां कि महिला शक्ति मीडिया में जाकर इसको झूठ बता रही हैं। इसलिए यह साफ हैं कि कांग्रेस 18-59 तक की 22 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलने वाले लाभ के मामले में जम कर झूठ बोल रही हैं जिसके परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे।

चुनाव में भाजपा आगे हैं और जीतेगी : जंवाल
देहरा विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारियों के तबादला किया जा उन्हें डराया धमकाया जा रहा हैं, महिला प्रधान के पति को प्रताड़ित करके उनका तबादला कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तो आप सब के तबादले कर रहे है परंतु तीनों उपचुनाव के रिजल्ट आने के बाद सरकार का ही तबादला हो जाएगा। एक खौफ का माहौल प्रदेश में कांग्रेस में बनाया हैं। केंद्र पर जो हिमाचल की सड़को क़ो पैसा न दिए जाने की बात विपक्ष कर रहा हैं उसका जबाब हम न देकर इनके पीडब्लूडी मंत्री दे चुके है कि में केंद्र जाता हूं और प्रदेश के लिए खुला पैसा केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी देते है। इसमें भाजपा क़ो कुछ कहने की अवश्यकता नहीं पार्टी मैं और सरकार के मंत्रियों में कितना विरोधाभास हैं वो इनके ही बयानों में सामने आता हैं।

Author: Daily Himachal News
About The Author
