![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)
डेली हिमाचल न्यूज़ : बिलासपुर – स्वारघाट – हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर हादसों का दौर जारी है और लगातार मामलों में इजाफा होता जा रहा है, ताजा मामले में किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक हादसा पेश आया है जिसमें बेकाबू कैंटर ने गरमोड़ा टोल प्लाजा का टोल बूथ उड़ा दिया। और कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टोल बूथ के अंदर बैठे दो कर्मियों के साथ कैंटर चालक और परिचालक भी घायल हुए हैं जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वही, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार देर रात एक कैंटर सुंदरनगर से टमाटर लोड कर गुजरात की ओर जा रहा था जैसे ही कैंटर गरमोड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचा हो तो अनियंत्रित हो गया और टोल बूथ को उखाड़ता हुआ कुछ दूरी पर जा पलटा गया। हादसे के बाद हाईवे पर टमाटर ही टमाटर बिखर गए। इस हादसे में टोल प्लाजा के बूथ पर बैठे दो कर्मियों सहित कैंटर चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है बताया जा रहा है कि हादसा कैंटर की ब्रेक फेल होने से पेश आया है।
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20241221-WA00071.jpg)
पुलिस अधिकारियों की माने तो पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही हादसे के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।
![Daily Himachal News](https://secure.gravatar.com/avatar/e9f3373b5b9d5ba65e71931748bb5a62?s=96&r=g&d=https://dailyhimachalnews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Daily Himachal News
![](https://dailyhimachalnews.com/wp-content/uploads/2023/08/verma-scaled.jpg)