डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है पुलिस लाख कोशिशें के बावजूद भी नशा तस्कर धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं। ताजा मामले में पुलिस ने उपनगर संजौली के समीप पंजाब से राजधानी शिमला पहुंच तस्करी कर रहे 4 युवाओं को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जान शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने संजौली के समीप शक के आधार पर जब गाड़ी नंबर पीबी 02 सीक्यू 5374 को चैक किया तो गाड़ी में सवार दीपक, अनिल कुमार, राहुल और कर्ण निवासी (अमृतसर पंजाब) के कब्जे से 169 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ देर से गाड़ी सवार होकर इधर-उधर घूम रहे थे उसी समय स्थानीय लोगों को शक हुआ कि गाड़ी में सवार युवक संदिग्ध लग रहे हैं। तो लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिस ने गाड़ी में चेक किया तो गाड़ी से 169 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस को शक है कि यह युवक पंजाब से शिमला में आकर चिट्टे की तस्करी कर रहे थे और प्रदेश के लोगों को अपना शिकार बना रहे थे।। पुलिस मामले में जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह चिट्टा किसे बेचने आए थे।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ एक्शन मोड में है पुलिस ने पंजाब के चार युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।