डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी शहर में पानी को लेकर हाहाकार मच गया है। शहर के कुछ भागों में पिछले दो दिनों से तो कुछ में पिछले तीन दिनों से पानी की सप्लाई नहीं आई है। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग पैसे खर्च करके नीजि टैंकर मंगवाकर गुजारा कर रहे हैं तो अधिकतर लोग प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी ढोकर लाने को मजबूर हो गए हैं। यह तो मंडी शहर के लोगों का सौभाग्य है कि यहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत काफी मात्रा में मौजूद हैं नहीं तो लोगों को और भी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता था। स्थानीय निवासी नरेश वैद्य, रेणूका अरोड़ा, पवन ठाकुर और शमशेर ठाकुर ने बताया कि पानी की सप्लाई न आने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाना बनाने, बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजने और खुद भी डयूटी जाने के लिए हाथ-मुहं धोने तक के लिए पानी नहीं है। इन्होंने सरकार, प्रशासन और विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पानी की सप्लाई को सुचारू बनाया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। वहीं, लोगों ने इस बात को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं कि अगर पहली ही बरसात में ऐसे हाल हैं तो फिर विभाग आने वाली बरसात में क्या करेगा। इसके लिए विभाग पहले से अपने पुख्ता इंतजाम करे।
वहीं, जब इस बारे में जल शक्ति विभाग के एसडीओ रोहित गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उहल और ब्यास नदी में गाद की मात्रा अधिक आ जाने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। गाद की मात्रा कम होने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही यह मात्रा कम होगी तो फिर पानी लिफ्ट करके सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि उहल नदी से बनाई गई परियोजना में यह समस्या पहली बार आई है। सभी वार्डों में जरूरत के हिसाब से थोड़ा-थोड़ा पानी समयानुसार सप्लाई किया जा रहा है।