
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह – विशाल वर्मा – हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और लगातार पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। ताजा मामले में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी जिला के पंडोह के समीप 6 मील के पास पहाड़ी से एक बार फिर पत्थर गिर गए और हाईवे कुछ देर के लिए पूरी तरह से बाधित हो गया। लेकिन तुरंत प्रभाव से पत्थरों को हटाकर हाईवे बहाल कर दिया गया है। स्थानीय लोगों की माने तो कंपनी प्रबंधन की लापरवाही के कारण पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिर रहा है। अगर समय रहते मलबा हटा दिया होता तो आज यह नौबत नहीं आती।
बता दें कि पिछले लंबे समय मंडी-पंडोह नेशनल हाईवे पर पहाड़ी से लगातार मलबा और पत्थर गिर रहे हैं जिस कारण अभी तक कई लोग अपनी जान भी गवा बैठे हैं लेकिन उसके बावजूद भी फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी और सरकार इस पर कोई भी उचित कदम नहीं उठा पाई है। वही, डेली हिमाचल न्यूज़ पर्यटकों, स्थानीय लोगों व वाहन चालको से आग्रह करता है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में सफल न करें और मंडी-पंडोह मार्ग पर सावधानी से सफर करें।


Author: Daily Himachal News
