डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत एक 16 वर्षीय नाबालिगा ने बच्ची को जन्म दिया है। जब परिजन नाबालिगा को अस्पताल लेकर पहुंचे तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बल्ह क्षेत्र की एक नाबालिगा को परिजन पेट दर्द की शिकायत पर मेडिकल कॉलेज नेरचौक लेकर आए जहां पर उसने उपचार के दौरान एक बच्ची को जन्म दे दिया। जब अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने परिजनों से उसका आधार कार्ड मांगा तो उसकी उम्र करीब 16 वर्ष पाई गई। जिस पर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अभी नाबालिगा अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है लेकिन मामले को लेकर जल्द खुलासा किया जाएगा की नाबालिगा के साथ किसने इस हरकत को अंजाम दिया है।
अस्पताल आने पर हुआ खुलासा :
नाबालिगा 9 माह की गर्भवती थी लेकिन इसका परिजनों को कोई भी भनक नहीं थी। जब परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां उसने एक बच्ची को जन्म दे दिया। उसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।
आपराधिक मामला दर्ज :
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया की नाबालिगा ने एक बच्ची को जन्म दिया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जल्द गिरफ्तार होगा आरोपी : एएसपी
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। आरोपी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच कर रही है।