
डेली हिमाचल न्यूज़ : शिमला – हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा झटका दिया है। शिमला सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 125 फ्री बिजली पर सरकार ने कुछ बंदिशे लगा दी है और इसके पीछे राज्य के आर्थिक स्थिति का हवाला दिया है। मंत्रीमंडल ने फ्री बिजली के दायरे से सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, एमएलए, विभागों के चेयरमैन, क्लास वन, टू अधिकारी, ए और बी कैटगिरी के ठेकेदार और करदाताओं को मुफ्त बिजली से बाहर कर दिया है। हालांकि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी लेकिन अब 125 यूनिट बिजली भी फ्री नहीं दे पा रही है। यह जानकारी कैबिनेट की बैठक के उपरांत हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने दी।
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार के इस फैसले पर पलटवार करते हुए कहा कि सुक्खू सरकार ने आम जनता को मिलने वाली फ्री बिजली पर कट लगा दिया है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। भाजपा ने गरीबों के लिए मुफ्त बिजली का प्रावधान किया था लेकिन सुक्खू सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के विपरित 125 यूनिट फ्री बिजली भी बंद कर दी है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
