मंडी/गोहर, 24 अगस्त : (संजीव कुमार) : बीते रोज हुई बारिश से गोहर बाज़ार में तबाही से गोहर के टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार को अपना मांग पत्र सौंपा। देव कमरुनाग टेक्सी यूनियन गोहर के प्रधान मुरारी आचार्य ने बताया कि पिछले कल लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने गोहर बाजार में टैक्सी की पार्किंग को लेकर मनाही की थी क्योंकि भारी बरसात होने के कारण गोहर बाजार में भारी भूस्खलन होने से बाजार पर खतरा बना हुआ है प्रशासन द्वारा खतरे को भांपते हुए गोहर बाजार की दर्जनों दुकानों को खाली भी कर दिया है लेकिन टैक्सी चालकों को यहां पर गाड़ी पार्क न करने को लेकर प्रशासन ने पार्किंग स्थल को भूस्खलन के चलते पार्किंग को बंद करने के आदेश दे दिए थे जिससे टैक्सी चालक उग्र हो गए थे। अपनी मांग को लेकर लगभग 20 टैक्सी चालक अपनी गाड़ियों सहित एसडीएम कार्यालय पहुँच गए। मोके पर एसडीएम गोहर न होने के कारण टैक्सी चालकों ने अपना मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।
तहसीलदार गोहर कृष्ण कुमार ने लोकनिर्माण के अधिकारियों सहित मौके पर जाकर टैक्सी चालकों की मांग को लेकर गोहर बाजार का निरीक्षण किया व टैक्सी चालकों को निर्देश दिए कि भारी बरसात के कारण गोहर बाजार में पार्किंग की जगह अनसेफ है कभी भी कोई घटना घट सकती है। गाड़ियां अपने रिसक पर पार्क करें व कोई भी टैक्सी चालक अपनी गाड़ियों को छोड़कर कंही न जाएं। इसके साथ ही लैंडस्लाइड से ख़राब हुए स्टैंड की प्रोटेक्शन क्रेटबॉल को बनाने को लेकर भी चर्चा की गई।