
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बडसू गांव के जिस धनदेव को परिजन कुवैत में लापता मान रहे थे उसकी बीती 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई थी। लेकिन परिवार को इसकी सूचना नहीं मिली थी और वहां पर कोई संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। कुवैत में मजदूरों के आवास वाली एक इमारत में आग भी लगी थी और यह घटना भी उसी दौरान की है। जब परिवार का धनदेव से कोई संपर्क नहीं हुआ तो परिजनों ने मंडी जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार, विधायक इंद्र सिंह गांधी और सांसद कंगना रनौत के माध्यम से इस मामले को उठाया। कुवैत में स्थित भारतीय दूतावास ने इसकी सारी जानकारी जुटाई और परिजनों को बताया कि धनदेव की 22 जून को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई है और सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शव को भारत भेज दिया जाएगा। आज 26 दिनों के बाद धनदेव का शव कुवैत से हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया जहां से शव को परिजन सड़क मार्ग से घर ला रहे हैं। आज देर रात तक शव घर पहुंच जाएगा और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक धनदेव के चचेरे भाई टेक चंद, जीजा कैलाश और मामा हंसराज ने बताया कि परिवार के दो सदस्य शव को लाने गए हैं और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं, धनदेव के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। धनदेव अपने पीछे मां, पत्नी, दो बेटियों और एक बेटे को छोड़ गया है। अभी कुछ समय पहले ही धनदेव के पिता का देहांत हुआ था और उस दौरान धनदेव अपने घर आया था।

Author: Daily Himachal News
About The Author
