
डेली हिमाचल न्यूज़ : कुठेड़ा बिलासपुर – विनोद चड्ढा – सर्वकर्मचारी, पेंशनर्ज, श्रमिक, युवा बेरोजगार संयुक्त संघर्ष समिति के राज्य अध्यक्ष गोपाल दास वर्मा ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की पिछले डेढ़ वर्ष से कर्मचारियों व पेंशनरों के आर्थिक लाभों को रोकने के अतिरिक्त 12 प्रतिशत मंहगाई भत्ता, आवास भत्ता, दुर्गम क्षेत्र भत्ता, लंबित चिकित्सा बिलों का भुगतान, शीतकालीन भत्ता और पंजाब स्केल का एरियर न देकर प्रदेश की सरकार ने उनकी कमर तोड़ कर रख दी है।गोपाल दास वर्मा ने कहा कि सरकार और मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर विभिन्न सरकारी पदों पर अपने कथित चहेतों को नियुक्तियां देकर लाभान्वित करने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई। 34 हजार करोड़ रुपए का भारी कर्ज लेकर मौज-मस्ती पर लुटवाने की नीति अपनाई गई। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जा सकता है। उन्होने कहा कि 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा करके पूर्व सरकार द्वारा दिये जा रहे 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के आदेश भी रद्द कर दिए जबकि अब अपने चुनावी वादों पर पूरी तरह से चुप्पी साध ली गई है।
गोपाल दास वर्मा ने कहा कि बेरोजगारी का राग अलापने वाली प्रदेश सरकार ने 10 हजार आउट सोर्स कर्मचारियों की नौकरी समाप्त करने उन परिवारों के भरण-पोषण पर कुठाराघात किया है। यदि सरकार ने कर्मचारियों व पेंशनरों के आर्थिक लाभ तुरंत नहीं दिए तो संयुक्त संघर्ष समिति 15 अगस्त से संघर्ष का बिगुल बाजा देगी. जिसका पूरा उत्तरदाईत्व भी सरकार पर ही होगा।


Author: Daily Himachal News
About The Author
