डेली हिमाचल न्यूज़ : सुंदरनगर – मंडी जिला के पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत नालनी गांव में एक 47 वर्षीय व्यक्ति की पांव फिसलने के कारण गिरने से गंभीर चोट लगने पर मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज पर आगामी जांंच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त अंतर्गत मुकेश कुमार (47) पुत्र धनी राम गांव नालनी डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर जिला मंडी के तौर पर हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का नियमानुसार पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया की पुलिस ने मामले ने मामला दर्ज कर आगामी जांंच शुरू कर दी है।
Author: Daily Himachal News
Post Views: 1,658