मंडी/गोहर, 25 अगस्त (संजीव कुमार) : मंडी जिला के उपमंडल गोहर के तहत हुई प्रलयकारी बारिश के बाद क्षेत्र में हुए नुकसान के वीडियो सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो गोहर उपमंडल की ज्यूणी खड्ड से सामने आया है। जहां भारी बारिश के बाद त्रासदी में क्षेत्र के दर्जनों वाहन ज्यूणी खड्ड में बहने के बाद अब वाहन क्षतिग्रस्त स्थिति में बरामद हो रहे हैं। गोहर के दाण बाहवा पंचायत में एक मारुति कार, बाइक व स्कूटी के खड्ड में बहने की सूचना गोहर थाने में दर्ज की गई थी। लेकिन अब घटना के 5 दिनों के बाद ज्यूणी खड्ड में समाई गई गाड़ियां अब मिलने लगी है। अब गाड़ी नही उन गाड़ियों को क्षतिग्रस्त स्थिति में मिल रही है। दाण गांव के सेवानिवृत्त सेना के जवान प्रकाश चंद ने बताया कि भारी बारिश के चलते घर से बाहर खड़ी की गई स्कूटी बीते रोज बारिश के कारण आई बाढ़ आने से ज्यूणी खड्ड में समा गई थी। काफी दिनों तक ढूंढा लेकिन मिली नही थी। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद घर से 3 किलोमीटर दूरी पर यह स्कूटी मिली है। लेकिन यह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि गोहर क्षेत्र में बारिश के कारण ज्यूणी खड्ड ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए है। गोहर पंचायत की प्रधान अमरावती ने बताया कि प्रशासन ने गोहर बाजार में दुकानों में हुई क्षति को लेकर प्रशासन को अवगत करवाया था व जिन दुकानों में बहुत ज्यादा खतरा हो गया था उनको खाली कर दिया है।