
मंडी/सराज(संजीव कुमार): राजकीय महाविद्यालय सराज लंबाथाच में वीरवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब और स्वीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी थुनाग पारस अग्रवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भाषण, मतदान पर गायन, नारा लेखन प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नारा लेखन प्रतियोगिता में दीक्षा कुमारी, नरेश कुमार और डिंपल क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम समानता प्रथम तथा बंधुत्व ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में इलेक्शन कानूनगो ने चुनाव से संबंधित अति महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों के साथ सांझा की, और विद्यार्थी कैसे अपना मतदाता के रूप में पंजीकरण कर सकते हैं इसके बारे में बताया।

महाविद्यालय प्राचार्य ने विद्यार्थियों को मतदाता के रूप में अपना कर्तव्य निभा एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप मंडल दंडाधिकारी पारस अग्रवाल जी ने विद्यार्थियों को आगामी विधानसभा चुनावों में बढ़ चढ़कर भाग लेने और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी और प्रतिभागिता को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट पूनम ने मतदाता जागरूकता पर स्वरचित गाना गया जिसे मुख्यातिथि तथा सभी श्रोतागणों ने काफी पसंद किया। कार्यक्रम के पश्चात उपमंलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



Author: Daily Himachal News
About The Author
