हिमाचल : दुआ कीजिये बारिश ना हो! मंडी के पंडोह डैम के 2 गेट हुए जाम, चंडीगढ़ से पहुंची टेक्निकल टीम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – पंडोह (विशाल वर्मा) : ब्यास नदी पर बने पंडोह डैम के दो गेट सिल्ट भरने से बंद हो गए है। जिससे बीबीएमबी पंडोह में अधिकारियों के पसीने छुट गए है। बताया जा रहा है यह गेट पिछले तीन दिन से बंद है। बंद पड़े इन गेटों को खोलने के लिए शनिवार सुबह चंड़ीगढ़ से टेक्निकल की टीम पंडोह पहुंच गई है। वहीं बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी मौके पर पहंचे गए है। टेक्निकल की टीम बंद पड़े गेटों को खोलने के लिए जुट गई है। गेट में फसी सिल्ट को निकालने के लिए कड़ी मशक्त जारी हैै। वहीं बताया जा रहा है कि बीबीएमबी पंडोह की करोड़ों रुपये की मशीनरी मौके पर खराब पाई गई है। काम चलाने के लिए किराए पर मशीनरी मंगवाई गई हैे। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गेट बंद होने के कारण बीती रात से डैहर पॉवर प्रोजेक्ट में बिजली का उत्पादन बंद हो गया है।

WATCH VIDEO

बता दें कि ब्यास नदी पर पंडोह में बने इस डैम के 5 गेट हैं। वीरवार सुबह डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद तीन गेट खोले गए थे। दो गेट बीबीएमबी की ओर से बंद रखे गए थे जो अब सिल्ट भरने के कारण जाम हो गए हैं। फिलहाल अभी पंडोह डैम में पीछे से कम ही पानी आ रहा है। यदि कुल्लू मनाली में भारी बारिश या बादल फटने की घटना सामने आती है तो डैम को नुकसान भी हो सकता है। मौके पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपठी ने गेट बंद होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मौके पर कर्मचारी गेट से सिल्ट हटाने के लिए डटे हुए हैं।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!