
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – सुंदरनगर – किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर देर रात एक बाइक स्किड होने से बिजली पोल से टकरा गई जिस कारण 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 21 वर्षीय घनश्याम पुत्र जयपाल निवासी गांव कोट डाकघर कल्लर तहसील सदर जिला बिलासपुर अपने दोस्तों के साथ रात करीब 2 बजे बाइक पर सवार होकर अपने घर की ओर जा रहा था लेकिन जैसे ही वह अलसु के समीप देहवी पुल के पास पहुंचा तो बाइक स्किड हो गई और सड़क किनारे डिवाइडर पर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया। लेकिन युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक वेटनरी फार्मासिस्ट का प्रशिक्षण ले रहा था। युवक की मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया कि बाइक स्किड होने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
