मंडी टाउन में ऑटो रिक्शा की नई दरें तय, बस स्टैंड से जोनल अस्पताल के लिए देने होंगे 40 रुपये

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने एक आदेश जारी कर मंडी शहर में चल रहे ऑटो रिक्शा की नई दरें निर्धारित कर दी हैं। अब बस स्टैंड से जोनल अस्पताल के लिए 40 रुपये किराया लगेगा। रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक 25 प्रतिशत ज्यादा किराया होगा। उपायुक्त ने कहा कि ऑटो रिक्शा ऑपरेटर यूनियन के आग्रह पर नई दरें तय की गई हैं। इससे पहले जून 2019 में ऑटो रिक्शा की दरें निर्धारित की गई थीं, तबसे लेकर अब तक फ्यूल और स्पेयर पार्ट की दरों में कई बार इजाफा हो चुका है। इस कारण से पुरानी दरों को वृद्धि करनी पड़ी है। नई दरों के अनुसार बस स्टैंड से  चौहटा बाजार 30, समखेतर 40, लोअर समखेतर 40, न्यू विकटोरिया पुल 50, खलियार 60, पुरानी मंडी 50, मंगवाई पुलघराट 40, विस्को रिजार्ट 60, भ्यूली विपासा सदन 30, विंदरावनी चैक पोस्ट 60, जेल रेड पीडब्ल्यूडी कॉलोनी 50, टारना मंदिर 70, सौलीखड्ड 40, बीडीओ ऑफिस 40, ट्रेजरी ऑफिस 50, आरटीओ ऑफिस 50, न्यू सब्जी मंडी 50, मोतीपुर 40 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

चौहाटा बाजार से क्षेत्रीय अस्पताल 30, पुरानी मंडी 40, खलियार डीएवी 50, जेल रोड़ पीडब्ल्यूडी ऑफिस 40, जेल रोड़ डीसी कॉलोनी 40, समखेतर 30, जिला परिषद 50, टारना मन्दिर 60, मंगवाई तहसील कार्यालय 40, मंगवाई पुलघराट 50, विस्को रिजार्ट 70, सब्जी मंडी 60, केवी खलियार 40, छिपनु पीपल  40, विकटोरिया पुल 30, मंगवाई केहनवाल रोड 50, ट्रेजरी ऑफिस 30, सर्कट हाऊस 30, मुख्य अभियनता जलशक्ति कार्यालय 40, भ्यूली 50, आरटीओ ऑफिस 60, महुनाग मन्दिर टारना 60, सन्यारड़ी हाऊसिंग बोर्ड गेट 60 रुपये होगा।

विकटोरिया पुल से क्षेत्रीय अस्पताल 40, भ्यूली ब्यास सदन 40, डीएवी खलियार 40, केन्द्रीय विद्यालय खलियार जवाहर स्टेचु 40 रुपये होगा। स्कोडी पुल से सन्यारड़ी डिपो 45, जेल रोड मन्दिर 30, जेल रोड डीसी कॉलोनी 40, गणपति मन्दिर 30, मट्ट टॉवर 40, चौहाटा बाजार 30, जोनल अस्पताल 30 रुपये होगा। जोनल अस्पताल से पुरानी मंडी 50, मंगवाई कहनवाल 60 और मंगवाई 45 रुपये तय किया गया है। आदेशों में सभी ऑटो चालकों को पैसेंजर की सहुलियत के लिए और निरीक्षण के लिए इन दरों को डिस्पले करना जरूरी कर दिया गया है।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!