
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी – सुंदरनगर – चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर कंट्रोल गेट के समीप बीएसएल जलाशय सुंदरनगर में बीती देर रात एक बड़ी सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। मामले में एसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा अपनी गाड़ी सहित विपरीत दिशा में ले जाकर फिल्मी अंदाज में रेलिंग को तोड़ते हुए जलाशय में गिर गए। हादसे के समय गाड़ी में एसपी कुलभूषण वर्मा मौजूद थे जिन्हें मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों द्वारा अपनी जान पर खेलते हुए बचाया गया। लेकिन जलाशय से सकुशल बाहर निकलते ही कुलभूषण वर्मा किसी अन्य गाड़ी में बैठकर मौके से चलते बने। वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि एक गाड़ी विपरीत दिशा में बीएसएल जलाशय में गिरी हुई है और मौके से गुजर रहे जीप व ट्रक चालकों द्वारा गाड़ी में बैठे एसपी विजिलेंस मंडी कुलभूषण वर्मा को बाहर निकाला गया है। हैरानी की बात यह है कि मौके पर मौजूद जीप चालक कुलभूषण वर्मा को गाड़ी जलाशय से बाहर निकालने के लिए सहायता करने की बात कर रहे हैं। लेकिन वे मौके से किसी अन्य गाड़ी में बैठकर चले गए।
बीएसएल थाना कॉलोनी के ऑफिसल फोन नंबर पर जब बात की गई तो मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि पशुओं को बचाने के चक्कर में गाड़ी जलाशय में गिरी है। हादसे में कोई भी घायल नहीं है। हादसे को लेकर किसी भी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है।


Author: Daily Himachal News
About The Author
