Edition

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

MANDI NEWS – राजबन गांव के आपदा प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास करेगी सरकार : विक्रमादित्य सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी : राजबन – लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि राजबन गांव के आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास करेगी। यह बात उन्होंने आज राजबन गांव का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही। बता दें कि पधर उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत धमच्याण के राजबन गांव में बीती 31 जुलाई की रात को बादल फटने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 1 अभी भी लापता है। दो लोग घायल हैं। इस आपदा में गांव के तीन घर चपेट में आए थे। आज सरकार की तरफ से विक्रमादित्य सिंह ने गांव पहुंचकर आपदा प्रभावितों के साथ मुलाकात की और अपनों को खो चुके परिवारों को ढांढस बंधाया। उन्होंने बताया कि राजबन गांव तक जाने वाली सड़क का चौड़ा करके बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि गांव का अधिकतर इलाका डेंजर जोन घोषित हो चुका है, ऐसे में यहां के प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर बसाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है वह दुखद है और उसकी भरपाई नहीं की जा सकती।

विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि अभी तक आपदा प्रभावितों को प्रदेश सरकार की तरफ से 4-4 लाख की सहायता राशि दी जा चुकी है जबकि और राशि देने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस दुख की घड़ी में विपक्ष के लोग भी यहां आएं हैं जोकि अच्छी बात है क्योंकि यह राजनीति करने का समय नहीं है। उन्होंने उन संस्थाओं का भी आभार जताया जो इन प्रभावितों की मदद के लिए आगे आई हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सरकार ने राहत राशि के नियमों में बदलाव किया है और ऐसे में यहां के प्रभावितों को भी नए पैकेज के तहत लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

इस मौके पर विक्रमादित्य सिंह ने आपदा के दौरान बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला प्रशासन, उपमंडल प्रशासन, विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों और स्थानीय लोगों का भी आभार जताया। उनके साथ पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे।

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!