
डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को मंडी जिला के दौरे के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ है। लोगों की जमीनें, बाग और घर सब कुछ बह गए। उन्होंने कहा कि औसत से भी कम बारिश के बाद जान-माल की भारी क्षति हुई है। रास्ते बंद हैं, सड़कों पर मलबा पड़ा है। आपदा से हुए नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई की जानी चाहिए। प्रदेश सरकार को प्रभावितों के लिए राहत और पुनर्वास को लेकर प्रभावी कदम उठाने होंगे। इससे आपदाग्रस्त लोगों को राहत मिल सके। जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के थलटूखोड़ के समीप राजवन में चार परिवारों के 10 लोग काल का ग्रास बन गए हैं। क्षेत्र में बारिश और भूस्खलन की वजह से बहुत नुक़सान हुआ है। प्रभावित क्षेत्र में अब तक रास्ते बंद थे, लेकिन अब आने जाने के लिए रास्ते खुल गए हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू को मौके पर जाना चाहिए, जिससे उन्हें वहां हुई तबाही का अंदाजा होगा और प्रभावितों को राहत मिलने में आसानी होगी।
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अलगाववादी नेता संगठन प्रमुख गुरपतवंत सिंह पुन्नू द्वारा सीएम सुखविंदर सिंह सुख्खू को धमकी देने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि कई अराजक तत्व विदेश में बैठकर उल्टी सीधी बातें कर रहे हैं। जब वे प्रदेश के सीएम थे तब भी पन्नू तिरंगा नहीं फहराने की धमकी देता था। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत से सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस मौके पर जयराम ठाकुर ने जिला के सुंदरनगर और बल्ह में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवान किया और ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में शामिल हुए। इसके उपरांत जयराम ठाकुर ने संगठनात्मक जिला सुंदरनगर पार्टी कार्यालय कलौहड़ में ‘विभाजन की विभीषिका कार्यक्रम’ में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

Author: Daily Himachal News
About The Author
