
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : 16 जनवरी को सुंदरनगर के एमएलएसएम कॉलेज ग्राउंड में फ़ीट ऑफ फायर फाउंडेशन सुन्दरनगर ’’हिमाचल क्रिकेट सेलिब्रिटी लीग’’ का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खेल, संगीत और नशे के विरुद्ध छेड़ी गई मुहीम के तहत संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। फीट ऑफ फायर अकेडमी के एमडी अमित भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ’’से नो टू ड्रग्स’’ मुहीम के तहत इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश तथा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। बता दें कि फीट ऑफ फायर अकेडमी एवं फाउंडेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सेलिब्रिटी यूथ आइकॉन अमित भाटिया द्वारा आयोजित किए जा रहे इस आयोजन को लेकर सुंदरनगर क्षेत्र में खासी चर्चा है। आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अमित भाटिया द्वारा समय-समय पर नए कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता रहा है तथा वे सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। उनके मार्गदर्शन में तैयार कई कलाकार आज राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। युवा वर्ग उन्हें अपना आदर्श मानता है, वहीं उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए उन्हें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कई नामी हस्तियां होंगी उपस्थित :

अमित भाटिया ने बताया कि इस सेलिब्रिटी लीग में हिमाचल प्रदेश के कई प्रशासनिक एवं आला पुलिस अधिकारियों सहित नामी कलाकार व चर्चित चेहरे शिरकत करेंगे। वहीं, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शिमला हिल्स क्रिकेट क्लब की महिला क्रिकेट टीम भी इस आयोजन में भाग लेगी। आयोजन की शुरुआत मुख्यातिथि के आगमन के साथ शुक्रवार सुबह 10 बजे होगी। फ़ीट ऑफ फायर टीम एवं हिमाचली सेलिब्रिटी टीम की क्रिकेट भिड़ंत के साथ महिलाओं की टीमों के मध्य भी रोमांचक क्रिकेट मैच खेला जाएगा। इसके बीच बीच में स्टार कलाकार भी मंच से अपनी प्रस्तुतियां देकर नशे से दूर रहने का सामाजिक संदेश देंगे। खेल, संगीत और सामाजिक सरोकारों से जुड़ा यह भव्य कार्यक्रम सुंदरनगर सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फीट ऑफ फायर फाउंडेशन पिछले 11 वर्ष से सामाजिक सेवाओं में अपना निरन्तर योगदान दे रही है।
आयोजन में यह होंगे मुख्य सेलिब्रिटी :
स्टार गायक कुमार साहिल (इंडियन आइडल फेम), इंस्पेक्टर विजय कुमार (अंतरराष्ट्रीय सेलेब्रिटी व प्रमुख हिमाचल पुलिस बैंड), इसके अलावा अजय चौहान (नाटी चस्का बुरा फेम), अभिषेक सोनी (भक्ति गायक), अजय भारद्वाज (भक्ति गायक), सुरेश वर्मा (मेरा बोला है भंडारी फेम), सुनील चौहान (सारेगामापा फेम), रमेश ठाकुर (हिमाचली लोक गायक), हनी नेगी, कुलदीप कुमार, ऋषभ भारद्वाज, गर्व भारद्वाज, बादल राज, वीजे सोनी सहित कई अन्य प्रसिद्ध कलाकार भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। वहीं सोशल मीडिया की दुनियां के प्रसिद्ध सेलिब्रिटी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भइया (यूके राइडर) ष्नंबर वन मोटा ब्लॉगर ऑफ द वर्ल्डष् एवं बिग बॉस फेम सेलेब्रिटी गेस्ट के रूप में आयोजन में शामिल होंगे। साथ ही, सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भी आयोजन में भाग लेने की पूरी उम्मीद है।
Author: Daily Himachal News
About The Author









