
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : हिमाचल प्रदेश में जारी भारी बारिश और कड़ाके की ठंड के बीच जब आम लोग अपने घरों में सुरक्षित रहने को मजबूर हैं, ऐसे समय में मंडी में बिजली विभाग के कर्मचारी असली हीरो बनकर सामने आए हैं। पहाड़ी ढलानों, फिसलन भरे रास्तों और नंगे तारों के बीच जान जोखिम में डालकर ये जांबाज कर्मचारी बिजली आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं।
अक्सर बिजली कटते ही लोगों के मन में पहला सवाल होता है।
“लाइट कब आएगी?” लेकिन शायद ही हम यह सोच पाते हैं कि हमारी रौशनी लौटाने के लिए कोई कर्मचारी तूफान, बारिश और बर्फबारी के बीच खंभों पर चढ़ा हुआ है। उनकी सुरक्षा और उनके जज्बे को नजरअंदाज करना आसान है, मगर उनकी मेहनत काबिल-ए-तारीफ है।

बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने जनता से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि मौसम की मार के कारण कई जगहों पर लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आम जनता के धैर्य और सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया है।
हालांकि असली आभार तो उन फील्ड कर्मचारियों का बनता है, जो हर मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानते और लोगों के घरों तक दोबारा रौशनी पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटे रहते हैं। ऐसे ‘रौशनी के नायकों’ को सलाम, जिनकी बदौलत अंधेरे में भी उम्मीद की किरण जलती रहती है।
Author: Daily Himachal News
About The Author










