
डेली हिमाचल न्यूज़ – मंडी : 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) का आंदोलन तेज हो गया है। इस मांग को लेकर 23 जनवरी 2026 को मुख्य श्रम आयुक्त (सीएलसी) द्वारा बुलाई गई सुलह बैठक भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी. यूएफबीयू की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक सभी यूनियनों और सदस्यों को सूचित किया गया है कि सुलह बैठक आज भी जारी रही, लेकिन इसमें कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. ऐसे में 27 जनवरी 2026 को प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होगी। जानकारी देते हुए पीएनबी स्टाफ यूनियन जिला मंडी.हिमाचल प्रदेश के सर्कल सचिव विजय कुमार ने बताया कि यूनियन अपनी मुख्य मांग 5 दिवसीय बैंकिंग को लेकर पूरी तरह से एकजुट हैंसप्ताह और जब तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।यूएफबीयू ने सभी यूनियनों और बैंक कर्मचारियों से 27 जनवरी की हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाने और 5 दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को मजबूती से आगे बढ़ाने की अपील की है।
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस में एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ, आईएनबीओसी, एनओबीडब्ल्यू और एनओबीओ जैसे प्रमुख संगठन शामिल हैं, जो लंबे समय से बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में केवल 5 कार्य दिवस लागू करने की मांग कर रहे हैं

Author: Daily Himachal News
About The Author









