ड्राई स्पेल पर लगा ब्रेक, बारिश-बर्फबारी बनी हिमाचल के लिए संजीवनी : रोहित ठाकुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डेली हिमाचल न्यूज़ : मंडी – हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में लंबे समय से जारी ड्राई स्पेल का दौर बीती रात हुई बारिश और बर्फबारी के साथ समाप्त हो गया है। मंडी जिले के अलसू में उन्होंने इसे प्रदेश के लिए बड़ी राहत बताया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 90 प्रतिशत आबादी किसान और बागवानों पर निर्भर है और ऐसे में बारिश व बर्फबारी प्रदेश की आर्थिकी के लिए संजीवनी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि यह बारिश और बर्फबारी ईश्वर का वरदान बनकर आई है, जिससे खेती-बागवानी को लाभ पहुंचेगा। रोहित ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में सड़कों, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और चरणबद्ध तरीके से रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में लगभग 130 शिक्षण संस्थानों को सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश का देश में पांचवें स्थान पर आना बड़ी उपलब्धि है, हालांकि और बेहतर करने की गुंजाइश बनी रहती है, जिस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि कालेजों में सहायक प्रोफेसरों के 387 पदों को भरने के लिए मामले आयोग को भेजे गए हैं। वर्ष 2016 के बाद प्रधानाचार्यों की लंबित पदोन्नतियों को नियमित किया गया है और लगभग 800 प्रधानाचार्यों के पदों पर एकमुश्त पदोन्नति दी गई है। इसके अतिरिक्त सभी जिलों में उपनिदेशक के पद भरे जा चुके हैं। 937 टीजीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया भी राज्य चयन आयोग द्वारा पूरी कर ली गई है और चयनित अभ्यर्थियों को दूरदराज के विद्यालयों में तैनात किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय उच्च पाठशाला अलसू में नवनिर्मित कला एवं शिल्प प्रयोगशाला, एकीकृत विज्ञान प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय भवन का लोकार्पण किया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत निर्मित इस भवन पर 35.27 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Read More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

error: Content is protected !!