
डेली हिमाचल न्यूज़ – सुंदरनगर : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहांडा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेविका नीलिमा कुमारी उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय के प्रांगण में लंबे समय बाद वापस आने को भावुक क्षण बताते हुए कहा कि इस संस्थान का विकास देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उनके साथ समाजसेवी हर्ष उपल, प्रवीण और पार्वती देवी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए।
मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय परिवार में NSS स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने गर्मजोशी से किया। स्वागत समारोह में ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और उत्साहपूर्ण नारों ने पूरे वातावरण को उल्लासमय बना दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरदेव कौंडल, उप-प्रधानाचार्य लेखराज शर्मा, तथा NSS कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार और देवेंद्र ने मुख्य अतिथि को स्मृति-चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इसके उपरांत विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, समूहगान और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम अधिकारी नवीन कुमार और देवेंद्र ने जानकारी दी कि शिविर में कुल 34 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में प्रभात फेरी, स्वच्छता अभियान, बौद्धिक सत्र और रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विविध गतिविधियां आयोजित होंगी। इनका उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा-भाव, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि नीलिमा कुमारी ने विद्यार्थियों को अनुशासन और समय-प्रबंधन की महत्ता बताते हुए NSS को आत्मविश्वास, भाईचारे और नेतृत्व कौशल का सशक्त मंच करार दिया। प्रधानाचार्य हरदेव कौंडल ने स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करने और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।

Author: Daily Himachal News
About The Author
